खास बातें अनिल सौमित्र को बीजेपी ने किया निलंबित महात्मा गांधी पर दिया था विवादित बयान 7 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहामहात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता' कहने पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश के नेता अनिल सौमित्र (Anil Saumitra) को निलंबित कर दिया है. पार्टी ने इसके साथ ही 7 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा है. इसी कड़ी में प्रज्ञा ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े और नलिन कुमार कतील को 10 दिन के अंदर सफाई देने के लिए कहा गया है. लेकिन इसके आगे अमित शाह ने कहा है कि इन लोगों ने अपने बयान वापिस लिए हैं और माफ़ी भी मांगी है. फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है'.
Source: NDTV May 17, 2019 10:02 UTC