Dainik Bhaskar May 17, 2019, 04:57 PM ISTयूटिलिटी डेस्क.प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऐसी स्कीम है, जो मात्र 1 रुपए महीने में 2 लाख का डेथ इंश्योरेंस देती है। इस योजना को मई 2016 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। योजना के तहत हर महीने एक रुपये के आधार पर 12 रुपये सालाना प्रीमियम पर कई तरह के कवर मिलते हैं। यह राशि आपके लिंक्ड बैंक अकाउंट से हर महीने डिडक्ट होती है। इसके तहत 2 लाख रुपये का कवर मिलता है वहीं अलग-अलग परिस्थितियों में एक लाख रुपये मिलते हैं।आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी
Source: Dainik Bhaskar May 17, 2019 09:59 UTC