महंगे होंगे AC, फ्रिज और बहुत कुछ, आज से लागू होंगे नए BEE स्टार रेटिंग नियम - News Summed Up

महंगे होंगे AC, फ्रिज और बहुत कुछ, आज से लागू होंगे नए BEE स्टार रेटिंग नियम


दरअसल, ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी (BEE) स्टार रेटिंग के सख्त नियम आज से लागू होंगे. पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जनवरी 2026 से BEE के स्टार रेटिंग को लेकर नए नियम लागू होंगे. और पढ़ेंBEE स्टार रेटिंग के नए नियम के चलते एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की कीमतें 5 से 10 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. GST में कम हुए थे दामबीते सितंबर में GST कटौती के बाद के बाद AC की कीमत में 10 परसेंट तक की कटौती की थी, जिससे कस्टमर्स को कीमत में थोड़ी राहत नजर आई थी. अब नए BEE स्टार नियम लागू होने के बाद दोबारा कीमत वहीं आ जाएंगी.


Source: NDTV January 01, 2026 12:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */