मशहूर एक्टर सुदेश बेरी (Sudesh Berry) बीती रात ऑस्ट्रेलिया में रह रहे अपने बेटे सूरज बेरी (Suraj Berry) को लेने एयरपोर्ट पहुंचे थे. सुदेश बेरी (Sudesh Berry) वहां पर अपने बेटे को देख भावुक हो गए और उन्हें गले लगाकर बेहद प्यार करते नजर आए. कहा यह भी जा रहा है कि बॉलीवुड स्टार किड्स के लिस्ट में एक और नाम शुमार होने जा रहा है. सुदेश बेरी (Sudesh Berry) अपने बेटे को बॉलीवुड में जल्द ही लॉन्च करेंगे. फैंस के लिए खुशखबरी: 24 साल बाद फिर एक साथ दिखाई देगी जितेंद्र और जया प्रदा की जोड़ीसुदेश बेरी (Sudesh Berry) के बेटे सूरज बेरी (Suraj Berry) के लुक्स और उनकी पर्सनैलिटी को देख ऐसा ही लगता है की वह अब पूरी तरह बड़े पर्दे पर छा जाने को तैयार हैं.
Source: NDTV February 16, 2019 16:18 UTC