मवाना रेन बसेरे का एसडीएम, सीओ ने किया निरीक्षण: व्यवस्थाओं का जायजा लिया, सुधार के निर्देश दिए गए - Mawana News - News Summed Up

मवाना रेन बसेरे का एसडीएम, सीओ ने किया निरीक्षण: व्यवस्थाओं का जायजा लिया, सुधार के निर्देश दिए गए - Mawana News


Hindi NewsLocalUttar pradeshMeerutMawanaSDM And CO Inspected The Rain Shelter In Mawana.,, Latest Meerut News, Meerut Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarमवाना रेन बसेरे का एसडीएम, सीओ ने किया निरीक्षण: व्यवस्थाओं का जायजा लिया, सुधार के निर्देश दिए गएप्रखर शर्मा | मवाना, मेरठ 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकनिरीक्षण के दौरान।मवाना के तहसील रोड स्थित रेन बसेरे का एसडीएम संतोष कुमार और सीओ पंकज लावियाना ने शनिवार रात आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने वहां की देखरेख व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने रेन बसेरे में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की।एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में रेन बसेरे में ठहरने वालों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित स्टाफ को साफ-सफाई बनाए रखने और नियमित निगरानी के निर्देश दिए।सीओ पंकज लावियाना ने जानकारी दी कि निरीक्षण में कुछ कमियां पाई गईं, जिन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा। प्रशासन ने आगामी दिनों में अन्य रेन बसेरों का भी निरीक्षण करने की योजना बनाई है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की है।


Source: Dainik Bhaskar December 21, 2025 12:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */