हिंदू जागरण मंच ने गौ तस्करों का पुतला फूंका, एफआईआर शून्य करने की मांग - Dhamtari News - News Summed Up

हिंदू जागरण मंच ने गौ तस्करों का पुतला फूंका, एफआईआर शून्य करने की मांग - Dhamtari News


हिंदू जागरण मंच ने गौ तस्करों और उनके समर्थकों के खिलाफ आवाज उठाते हुए पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। मंच के कार्यकर्ता चित्रेश साहू, डाकेश्वर साहू, हिमांशु साहू, पुषांक साहू और गोदावरी साहू ने बताया कि गुरूर ब्लॉक के भरदा में बीते 6 दिसंबर की रा. वे 9 गायों को एक छोटे हाथी वाहन में भरकर ले जा रहे थे, लेकिन उनके पास संबंधित दस्तावेज नहीं थे। इन युवकों को पकड़ने के बाद पुलिस ने तस्करों पर कार्रवाई करने के बजाय गौ सेवकों पर दबाव बनाकर कार्रवाई की। उन्हें जेल भेज दिया। इस घटना के विरोध में 19 दिसंबर को गौ सेवकों और हिंदू जागरण मंच ने घड़ी चौक से आक्रोश रैली निकाली।विरोध प्रदर्शन कर गांधी मैदान पहुंचे। वहां तस्करों और उनके समर्थकों का पुतला दहन किया गया। मंच ने प्रशासन से मांग की कि गौ तस्करी में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। गौ सेवकों पर की गई एफआईआर रद्द की जाए। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में गौ सेवक और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इधर पीड़ितों का कहना है कि उनके पास वैध दस्तावेज थे, इसके बावजूद गौ तस्करी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई की गई है।


Source: Dainik Jagran December 21, 2025 11:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */