Dainik Bhaskar Jan 07, 2019, 04:42 PM ISTकुआलालम्पुर. मलेशिया का नया सुल्तान चुनने के लिए वहां के राजघरानों ने कवायद शुरू कर दी है। राजघराने सर्वसम्मति से फैसला करेंगे कि मलेशिया की कमान किसे सौंपी जाए। नए सुल्तान के नाम की घोषणा के लिए तारीख का एलान सोमवार को किया जाएगा। अभी तक वहां मोहम्मद पंचम सत्ता के शीर्ष पायदान पर काबिज थे, लेकिन रूसी सुंदरी से विवाह के बाद उन्होंने सिंहासन छोड़ दिया।सुल्तान का कार्यकाल यूं तो 5 साल का होता है, लेकिन पंचम दो साल ही शीर्ष पद पर रह सके। रविवार को उन्होंने सिंहासन छोड़ने का फैसला लिया था। उसके बाद से सुल्तान का दायित्व उनके नायब रहे नजरीन शाह निभा रहे हैं।मलेशिया में राजशाही संवैधानिक है। सुल्तान का दायित्व यहां महज औपचारिक ही है, लेकिन उसे बहुत ज्यादा मान सम्मान दिया जाता है। यहां तक कि उसकी आलोचना पर भी पाबंदी है। सुल्तान का चयन नौ सूबों के प्रमुखों में से बारी-बारी से किया जाता है। सरकारी न्यूज एजेंसी बरनमा का कहना है कि सभी सूबों के प्रमुख महल में एकत्र होकर गहन मंत्रणा कर रहे हैं।नवंबर से मेडिकल लीव पर थे सुल्तान मोहम्मद पंचम नवंबर से मेडिकल लीव पर थे। उनके हटने के कयास काफी दिनों से लगाए जा रहे थे, लेकिन फिर भी जब उन्होंने सिंहासन छोड़ा तो लोग आश्चर्यचकित रह गए। 1957 में ब्रिटिश राज से मुक्त होने के बाद यह पहला मौका है जब किसी सुल्तान को समय से पहले पद छोड़ना पड़ा हो। सुल्तान के गृह राज्य केलंतन के लोगों का कहना है कि वो इससे बेहद निराश हैं।
Source: Dainik Bhaskar January 07, 2019 11:03 UTC