खास बातें हत्या करने वाला मृतक का परिचित होने की आशंका वारदात के वक्त मृतक के पिता गए थे अस्पताल मृतक इशाक के पिता कैंसर से पीड़ित हैंदिल्ली के थाना हजरत निजामुद्दीन इलाके में अपने पिता का इलाज कराने आए एक अफगानिस्तान मूल के नागरिक की घर के अंदर घुसकर चाकू से वार करके हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया. मृतक की पहचान 38 साल के मोहम्मद इशाक के रूप में हुई है जो कि कैंसर से ग्रस्त अपने पिता का इलाज कराने के लिए दिसम्बर में ही दिल्ली आया था. यह भी पढ़ें : बिहार के बोधगया में पेड़ से लटका मिला ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक का शव, हत्या की आशंकादक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे जब मोहम्मद इशाक के पिता अस्पताल से वापस घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. VIDEO : उज्बैक बैले डांसर की हत्या का राज खुलापुलिस का कहना है कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे लगता है कि हत्यारा मृतक का कोई जानकार हो सकता है.
Source: NDTV January 07, 2019 10:52 UTC