'ख़तरों के खिलाड़ी' में खुल गयी 'Bigg Boss12' की पोल, श्रीसंत की हार को लेकर फिर उठे सवाल - News Summed Up

'ख़तरों के खिलाड़ी' में खुल गयी 'Bigg Boss12' की पोल, श्रीसंत की हार को लेकर फिर उठे सवाल


'ख़तरों के खिलाड़ी' में खुल गयी 'Bigg Boss12' की पोल, श्रीसंत की हार को लेकर फिर उठे सवालमुंबई। 'ख़तरों के खिलाड़ी- फीयर फैक्टर' इस वीकेंड पर शुरू हो गया। 5 जनवरी को शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया, मगर शो के होस्ट रोहित शेट्टी के कुछ बयानों ने इसी चैनल के सेलेब्रिटी शो 'बिग बॉस 12' की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिये हैं। रोहित ने शो में कुछ ऐसा बोला है, जिससे श्रीसंत की हार स्क्रिटेड होने की बातें कही जाने लगी हैं।बिग बॉस एक सेलेब्रिटी रिएलिटी शो है, मगर इस पर स्क्रिप्टेड शो होने के आरोप हमेशा से लगते रहे हैं। सीज़न 12 भी इससे अछूता नहीं रहा। इस शो के बारे में भी यही ख़बरें आती रहीं कि सब कुछ फिक्स होता है। सोशल मीडिया में इसको लेकर घमासान भी मचा रहा था। ऐसी ख़बरों में कितना दम है, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता, मगर ख़तरों के खिलाड़ी शो के ओपनिंग एपिसोड ने एक बार फिर बिग बॉस को संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है। दरअसल, पहले एपिसोड में होस्ट रोहित शेट्टी सभी कंटेस्टसेंट्स से मुखातिब होते हैं। जब श्रीसंत से वो बात करते हैं तो कहते हैं कि श्रीसंत मैंने देखा कि तुम कुछ ही वोट से ट्रॉफी जीतने से चूक गये। बस रोहित की इसी लाइन को लेकर बिग बॉस पर सवाल उठाए जा रहे हैं।शो को फॉलो करने वालों का कहना है कि ख़तरों के खिलाज़ी सीज़न 9 जुलाई-अगस्त 2018 में ही शूट हो गया था, जबकि बिग बॉस 12 सितम्बर के मिड वीक से शुरू हुआ है और फ़िनाले 30 अक्टूबर को हुआ है। इसका मतलब यह हुआ कि रोहित को जुलाई में ही पता था कि श्रीसंत बिग बॉस 12 नहीं जीतेंगे। सोशल मीडिया में इसको लेकर बवाल मचा हुआ है।How did Rohit Shetty know that #Shrishant lost Big Boss when clearly the show has been shot during July-August '18 & Big Boss started from Sept'18 🤔🤔🤔 #KhatronKeKhiladi @ColorsTV please explain... Did they all went all the way to Argentina again just to shoot the intro😅😅😅 pic.twitter.com/YLFQTSUFep — Parmeet Kaur (@SPN_Leeza) January 5, 2019इसके अलावा ख़तरों के खिलाड़ी में एक और ऐसी घटना हुई है, जिसको लेकर दर्शक और फॉलोअर्स उलझन में हैं। शो में इस बार भारती सिंह अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ शामिल हुई हैं। भारती, रोहित शेट्टी को सिम्बा के सुपर हिट होने के लिए बधाई देती हैं। सिम्बा 28 दिसम्बर को रिलीज़ हुई है। फ़ैंस अब चैनल से इस बात को स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि इस हिस्से को बाद में डब करके शामिल किया गया है, क्योंकि जब यह बोला गया तो कैमरा उन पर नहीं होता।'ख़तरों के खिलाड़ी 9' अर्जेंटीना में शूट किया गया है। जुलाई से अगस्त के बीच शो की शूटिंग की तस्वीरें विकास गुप्ता ने अपने इंस्टा एकाउंट से शेयर की थीं, जिनमें वो दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ दिख रहे हैं। भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, रिद्धिमा पंडित, ज़ैन इमाम, जैसमीन भसीन, शमिता शेट्टी, पुनीत पाठक आदि को इस तस्वीर में देखा जा सकता है। हालांकि श्रीसंत इन तस्वीरों में नहीं हैं।Posted By: Manoj Vashisth


Source: Dainik Jagran January 07, 2019 10:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */