बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ पर तेज़ाब फेंकने की धमकी, पुलिस से गुहार - News Summed Up

बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ पर तेज़ाब फेंकने की धमकी, पुलिस से गुहार


बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ पर तेज़ाब फेंकने की धमकी, पुलिस से गुहारमुंबई। छोटे परदे के शो बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ इन दिनों मुश्किल में हैं। शो जीतने के बाद भी लोग उन्हें चैन से नहीं रहने दे रहे हैं। सोशल मीडिया में उनके नाम पर जमकर बुरा भला कहा जा रहा है और हद तो तब हो गई जब एक फैन ने दीपिका पर तेज़ाब फेंकने तक की बात कह दी।बताया जाता है कि किसी फैन ने दीपिका के ख़िलाफ़ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए एसिड फेंकने की धमकी दी जिसके बाद दीपिका के एक फैन ने तुरंत इस हरकत को मुंबई पुलिस के संज्ञान में लाते हुए ट्वीट कर ये जानकारी दी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अभी तक क्या कार्रवाई की है इसकी जानकारी नहीं है। ये बात स्पष्ट है कि जब से दीपिका ने बिग बॉस 12 जीता है तब से वो सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर हैं। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि दीपिका को नहीं बल्कि श्रीसंत को ट्रॉफी जीतनी चाहिए थी।दीपिका के जीतने के बाद से ही श्रीसंत के फैंस के बीच गुस्‍सा रहा है। यहां तक की पिछली बिग बॉस विजेता शिल्‍पा शिंदे ने ट्वीट किया था कि आजकल सभी प्रोडक्‍ट बनावटी आते हैं। यहां तक मक्‍खी मारने के भी l सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्‍ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। मक्‍खी पूरी सीजन भर भिनभिनाती रही और आखिर में मक्‍खी जीत गई। ट्वीटर पर #Makkhi winner zindabaad ने ट्रेंड भी किया है।वैसे इस बारे में जब दीपिका से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें पता ही नहीं कि शिल्पा उनके बारे में ऐसा क्यों बोल रही हैं। दीपिका ने कहा कि पिछले सीज़न में तो उन्होंने शिल्पा का समर्थन किया था। अगर उन्हें मैं फेक लगती हूं तो मैं क्या कर सकती हूं। बता दें कि सोशल मीडिया पर ज़्यादा गुस्सा श्रीसंत की हार को लेकर है, जिन्हें दीपिका ने अपना भाई बनाया था।यह भी पढ़ें: इस वजह से सलमान खान हैं कुंवारे, पढ़ तो लीजिये ख़बर, एक राज़ भी हैPosted By: Manoj Khadilkar


Source: Dainik Jagran January 07, 2019 10:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */