मरीजों की सांस पर संकट: पटना के 15 हॉस्पिटल में खत्म होने वाली थी ऑक्सीजन, प्रशासन की सख्ती से की गई आपूर्ति, पर उतनी नहीं जितनी जरूरत है - News Summed Up

मरीजों की सांस पर संकट: पटना के 15 हॉस्पिटल में खत्म होने वाली थी ऑक्सीजन, प्रशासन की सख्ती से की गई आपूर्ति, पर उतनी नहीं जितनी जरूरत है


Hindi NewsLocalBiharPatnaBihar Corona News Update; Oxygen Shortage In Patna Hospital Worsen, Oxygen Backup Of 15 Hospitals In Patna Is To Be End. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमरीजों की सांस पर संकट: पटना के 15 हॉस्पिटल में खत्म होने वाली थी ऑक्सीजन, प्रशासन की सख्ती से की गई आपूर्ति, पर उतनी नहीं जितनी जरूरत हैपटना 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकपटना के कई हॉस्पिटल में बैकअप भी खत्म होने वाला है, जबकि कई हॉस्पिटल तो ऐसे हैं जहां ICU में भी संकट है।पटना के 15 हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना के मरीजों की जान पर सोमवार सुबह-सुबह संकट छा गया था। यहां ऑक्सीजन का बैकअप खत्म हो रहा था और मरीजों में ऑक्सीजन का लेवल घट रहा था। हॉस्पिटल बार-बार प्रशासन से मांग कर रहे थे लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दो दिन पूर्व प्रशासन ने इन 15 हॉस्पिटलों की ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एजेंसी बदला है, जिसके बाद समस्या बढ़ गई। कई हॉस्पिटल में बैकअप भी खत्म होने वाला था। कई हॉस्पिटल तो ऐसे हैं जहां ICU में भी संकट है। हालांकि प्रशासन की सख्ती के बाद दोपहर बाद एजेंसी ने इन अस्पतालों में सिलेंडर की आपूर्ति की, लेकिन उतनी संख्या में नहीं जितनी वहां जरूरत है।15 हॉस्पिटल की बदली गई सप्लाईपटना के 15 हॉस्पिटल की सप्लाई बदल दी गई है। प्रशासन ने दो दिन पूर्व आदेश जारी कर इन 15 अस्पतालों की सप्लाई गौरव एयर प्रोडक्ट लिमिटेड के जिम्मे कर दी गई है। मर्चा मर्ची, पटना सिटी में गौरव एयर प्रोडक्ट है और वहां से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। बाइपास से ऑक्सीजन की गाड़ी हॉस्पिटल पर आ रही है। हॉस्पिटल अपनी गाड़ी एजेंसी पर भेज रहे हैं तो यहां ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है।इन हॉस्पिटल की बदली गई एजेंसीपार्क सर्जिकलअरविंद हॉस्पिटलरॉयल हॉस्पिटलसमय हॉस्पिटलसिद्धार्थ हॉस्पिटलकैपिटल हॉस्पिटलहिमालय हॉस्पिटलनिदान हॉस्पिटलCNS न्यूरो हॉस्पिटलश्याम हॉस्पिटलतारा हॉस्पिटलश्री राज हॉस्पिटलआनंदिता हॉस्पिटलसत्यव्रत हॉस्पिटलरैनबो हॉस्पिटलसगुना मोड़ के समय हॉस्पिटल की ICU में 30 मरीज भर्ती हैं और सुबह में ऑक्सीजन का बैकअप मात्र 3 घंटे का था। हॉस्पिटल का कहना था कि मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिली तो जान बचा पाना मुश्किल होगा। हालांकि समय हॉस्पिटल के अलावा इन 15 हॉस्पिटल में कुछ ऐसे भी हैं जो निजी तौर पर अपने स्तर से सिलेंडर की व्यवस्था कर रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar April 26, 2021 05:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */