मराठी साहित्य सभा ने वापस लिया नयनतारा सहगल को भेजा आमंत्रण - News Summed Up

मराठी साहित्य सभा ने वापस लिया नयनतारा सहगल को भेजा आमंत्रण


यवतमाल (महाराष्ट्र), प्रेट्र। अखिल भारतीय मराठी साहित्य सभा के आयोजकों ने उद्घाटन कार्यक्रम के लिए लेखिका नयनतारा सहगल को भेजा गया आमंत्रण वापस ले लिया है। अवार्ड वापसी अभियान से चर्चा में आई सहगल के कार्यक्रम में शामिल होने पर एक राजनीतिक संगठन ने इसमें बाधा पहुंचाने की चेतावनी दी थी।दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की उपस्थिति में नयनतारा सहगल को 11 जनवरी को 92वें साहित्य सभा सम्मेलन का उद्घाटन करना था। जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता जानी-मानी मराठी लेखिका अरुणा ढेरे को करनी थी। रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में साहित्य सभा की स्वागत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत कोल्टे ने बताया कि एक राजनीतिक संगठन की ओर से कार्यक्रम बाधित करने की धमकी के बाद यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।कोल्टे ने बताया कि नयनतारा सहगल के नाम का प्रस्ताव नागपुर स्थित अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल के प्रमुख श्रीपद जोशी ने किया था। आयोजकों ने इसे स्वीकार करते हुए उन्हें औपचारिक निमंत्रण भेजा था, लेकिन अब विवाद उठने के बाद हमने उन्हें आमंत्रण निरस्त करने का पत्र भेज दिया है। उधर, अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल ने नागपुर में कहा कि आमंत्रण निरस्त करने का निर्णय आयोजकों ने स्थानीय स्तर पर किया है।अवार्ड वापसी की मुहिम का हिस्सा रही हैं सहगलसाहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त नयनतारा सहगल (91) देश में कथित तौर पर बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ अवार्ड वापसी मुहिम की अगुआई करने वालों में शामिल रही थीं। नेहरू-गांधी परिवार की सदस्य सहगल देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की भतीजी हैं।Posted By: Arun Kumar Singh


Source: Dainik Jagran January 06, 2019 19:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */