83 हल्के लड़ाकू विमान व 15 हेलीकाप्टरों के आर्डर अंतिम चरण में : एचएएल - News Summed Up

83 हल्के लड़ाकू विमान व 15 हेलीकाप्टरों के आर्डर अंतिम चरण में : एचएएल


83 हल्के लड़ाकू विमान व 15 हेलीकाप्टरों के आर्डर अंतिम चरण में : एचएएलनई दिल्ली, आइएएनएस/प्रेट्र। हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में वित्तीय संकट जैसी रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद रविवार को संस्था ने सफाई दी। एचएएल की तरफ से कहा गया कि 83 हल्के लड़ाकू विमान और 15 हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर के आर्डर अंतिम चरण में हैं।संस्थान की वित्तीय स्थितियों के भी जल्द बेहतर होने की उम्मीद है। कहा कि मौजूदा जरूरतों की पूर्ति के लिए 962 करोड़ रुपये का उधार (ओवरड्राफ्ट) लिया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यह उधार किस बैंक से और किन कारणों से लिया गया।एचएएल ने ट्वीट किया, 'कई मीडिया रिपोर्ट के मामले में हम साफ करना चाहते हैं कि हमने 962 करोड़ रुपये उधार लिए हैं। मार्च तक वित्तीय स्थिति बेहतर होगी। लड़ाकू विमानों का ऑर्डर अंतिम दौर में है।'भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच मीडिया में यह रिपोर्ट आई थी कि एचएएल को अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए कर्ज लेना पड़ा है। एचएएल ने इसी क्रम में ट्वीट के जरिये सफाई दी है।Posted By: Arun Kumar Singh


Source: Dainik Jagran January 06, 2019 18:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */