Hindi NewsLocalRajasthanSikarJhunjhunuJhunjhunu Fraud In Mgnrega Work, Latest News UpdateAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमनरेगा में धोखाधड़ी का मामला: मजदूराें की बजाय जेसीबी से कराई तालाब की खुदाई, बीडीओ ने कराया मामला दर्जझुंझुनूं 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकजांच करने पहुंचे अधिकारी।जिले की सुलताना अहिरान ग्राम पंचायत के अमरसर गांव में तालाब की खुदाई जेसीबी से कराने के मामले में बीडीओ ने धाेखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। दरअसल, सुलताना अहिरान पंचायत के अमरसर गांव में मनरेगा के तहत माॅडल तालाब का कार्य चल रहा है। सरपंच ने मनरेगा स्थल पर मजदूरों की बजाय जेसीबी से खुदाई करवा दी। गांव के ही नरेंद्र कुमार ने इसकी मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत कर दी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच के आदेश हुए। जांच में शिकायत सही पाई गई।मौके पर गई टीम ने अपनी रिपोर्ट में माना कि मनरेगा के नाम पर लाखों का फर्जी भुगतान हुआ है। माप पुस्तिका में 1784.28 घन मीटर खुदाई दर्ज की गई है, जबकि मौके पर 467.51 घन मीटर ही पाई गई। जांच के बाद जिला परिषद सीईओ ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए बीडीओ को निर्देश दिए। इस पर बीडीओ कृष्ण कुमार चावला ने सरपंच कर्मवीर, मनरेगा के तकनीकी सहायक अनिल कुमार, कनिष्ठ सहायक प्रदीप सिंह ढाका, अमरसर निवासी मेट ममता देवी, ग्रामविकास अधिकारी भीम सिंह के खिलाफ धाेखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: Dainik Bhaskar May 19, 2021 05:03 UTC