Hindi NewsLocalRajasthanBikanerOne Day Increase, Then Corona Patients Decrease, 323 Positive In This Morning's Report, Yesterday There Were Six HundredAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबीकानेर में कोरोना: एक दिन बढ़ते हैं, फिर घटते हैं कोरोना रोगी; दिनभर में 453 पाॅजिटिव, कल दिनभर में थे छह सौ केसबीकानेर 2 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीबीएम में कोविड विंग।बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। एक दिन पॉजिटिव की संख्या बढ़ जाती है तो दूसरे दिन घट जाती है। मंगलवार को दिनभर में 600 पॉजिटिव आए तो सुबह की रिपोर्ट में 400 के पार थी। बुधवार को यह संख्या 453 तक पहुंची। इससे पहले भी यह आंकड़े घटते-बढ़ते रहे हैं।कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. मीणा ने बताया कि बुधवार को सुबह कोरोना पॉजिटिव की संख्या 323 रही जबकि शाम को यह आंकड़ा 453 तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार करीब दो हजार टेस्ट सैंपल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 453 रही है। ऐसे में अब भी हर चौथा टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है। कोरोना की पाॅजिटिव रेट में कमी आई है, लेकिन यह तेजी से कम नहीं हो रही। कुछ दिन पहले तक बीकानेर में एक हजार पॉजिटिव केस आ रहे थे। जो कुछ हद तक कम हो गए, जिसका एक कारण टेस्ट कम होना भी माना जा रहा है।पीबीएम में जिंदगी की जंग कायमउधर, पीबीएम अस्पताल में कोरोना रोगियों की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। अभी भी हर रोज सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस अस्पताल में भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें गंभीर रोगियों को भर्ती किया जा रहा है जबकि शेष को भर्ती नहीं किया जा रहा। उधर, प्राइवेट हॉस्पिटल में भी अब गंभीर रोगियों को ही भर्ती किया जा रहा है।इन क्षेत्रों में पॉजिटिव केसबीकानेर में पॉजिटिव केस के मामले में एक बार फिर से जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र सबसे आगे है। इसके अलावा बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में भी पॉजिटिव रोगी सौ से अधिक आ रहे हैँ। गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में भी पॉजिटिव की संख्या कम नहीं हो रही है।
Source: Dainik Bhaskar May 19, 2021 04:55 UTC