खास बातें फार्म लगी लिफ्ट में सवार थे सवार के सभी सदस्य लिफ्ट गिरने से हुआ हादसा. तीन की मौके पर ही मौत घायल को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गयामंगलवार शाम महू में अपने फॅार्म हाउस में लगी लिफ्ट में सवार उद्योगपति पुनीत अग्रवाल सहित छः लोगों की मौत लिफ्ट गिरने से हो गई. नाबालिग छात्रा का बलात्कार करने वाले शिक्षक को 10 साल की सजावहीं महू के पुलिस अनु विभागीय अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया कि लिफ्ट गिरने से छह लोगों की मौत गई. शर्मा ने कहा कि इस हादसे में इस परिवार की निधि नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि हादसे के कारण की जांच की जा रही है.
Source: NDTV December 31, 2019 22:30 UTC