मकर राशिफल 1 जनवरी 2020: धन लेन-देन में सावधानी बरतें - News Summed Up

मकर राशिफल 1 जनवरी 2020: धन लेन-देन में सावधानी बरतें


आजीविका: नौकरी करने वालों के लिए दिन सामान्य दिनों की तरह ही गुजरेगा। कार्यालय में सहकर्मियों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। साथियों के साथ मनोविनोद का आनंद लेंगे। जिनकी छुट्टी नहीं है वह घर जल्दी निकलने के लिए प्रयासरत रहेंगे।पारिवारिक जीवनः दांपत्‍य जीवन सुखमय होगा। जीवनसाथी और निकट संबंधियों से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। दिन उत्साह और आनंद में बीतेगा। आपकी मदद के लिए कोई करीबी आगे आ सकता है, लेकिन आपको भी मधुरता बनाए रखने की जरूरत है। दूसरों की बातों को भी पूरी तवज्‍जो दें तो बात बनेगी।आर्थिक स्थितिः रुपये पैसे के लेन-देन में सावधानी रखें। चली आ रही समस्या का समाधान होगा। आज धन से जुड़े लेन-देन में काफी सावधानी की जरूरत है, पारिवारिक कर्ज अगर आपने लिया हो, तो आज उसे उतारने का प्रयास करें।स्वास्थ्यः खान-पान में संयम रखें, सामान्य रूप में इस राशि के लोग स्वस्थ रहेंगे।सुझाव: जरूरतमंदों की सहायता करें। वस्त्र और धन का दान करना शुभ रहेगा।


Source: Navbharat Times December 31, 2019 22:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */