Updated: Jan 01, 2020 09:20 am ISTtaurus horoscope in hindi 1 january 2020आजीविका: आज आप काफी व्यस्त रह सकते हैं। लंबे समय से रुके हुए किसी काम को लेकर आज रास्ते खुलते दिखाई देंगे। ऑफिस में भी लोगों का सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। ऑफिस में लोगों से सहयोग मिलेगा।पारिवारिक जीवनः पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। बच्चों और जीवनसाथी के साथ यादगार पल गुजारेंगे। शाम का समय शानदार गुजरेगा। कुछ पुराने मित्रों से भी मुलाकात हो सकती है। छोटी दूरी की यात्रा कर सकते हैं।आर्थिक स्थितिः आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी। पारिवारिक विषयों पर धन खर्च करेंगे।स्वास्थ्यः स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। खान-पान संयमित रखें और किसी प्रकार का जोखिम लेने से बचें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।सुझाव: लक्ष्मी नारायण की पूजा करें।
Source: Navbharat Times December 31, 2019 22:07 UTC