इसी बात पर बौखलाए पुलिसवाले ने ट्रक ड्राइवर को नीचे उतरवाया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर डाली. VIDEO में बीजेपी नेता की गुंडागर्दी कैद, दिव्यांग ने अखिलेश को वोट देने की बात की तो मुंह में डंडा घुसेड़ाजानकारी के मुताबिक, मामला एमपी के सीधी जिले के बहरी का है. तभी पीछे से आ रही ट्रक की गाड़ी पुलिस की गाड़ी से जरा सी टच हो गई. जिसके बाद वर्दी के नशे में चूर पुलिसकर्मियों ने ट्रक ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसवाला वर्दी के रौब में ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से ताबड़तोड़ थप्पड़ें जड़ रहा है.
Source: NDTV January 20, 2019 09:45 UTC