खास बातें इंदौर में नगर निगम अधिकारी की की थी पिटाई कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं आकाश विजयवर्गीय कोर्ट ने 20-20 हजार रुपये के मुचलके पर दी जमानतइंदौर के विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को नगन निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने के मामले में विशेष अदालत से जमानत मिल गई है. पहला मामला बिना इजाजत प्रदर्शन का था जबकि दूसरा मामला नगर निगम अधिकारी के साथ मारपीट का था. कोर्ट ने दोनों ही मामले में आकाश को 20-20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. निगम अधिकारी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया गया था. इंदौर में हुए इस घटना के दौरान आकाश को वीडियो में देखा गया कि वह एक क्रिकेट बैट के साथ नगर निगम के अधिकारी की पिटाई कर रहे हैं.
Source: NDTV June 29, 2019 13:29 UTC