हालांकि कांग्रेस के नेताओं ने इस वीडियो को झूठा बताया है, लेकिन बीजेपी का आरोप है कि पैसे देकर भीड़ जुटाई गई जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. उन्होंने कहा, ‘इस देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2019 में कांग्रेस की पार्टी की सरकार बनानी है. इस देश के प्रधानमंत्री के मुंह से स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग हो रहा है. मुझे लगता है कि यह इस देश के लिए बड़े दुख की बात है.' उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि लोकसभा में उन्होंने वोट के लिए स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ जिस भाषा का उपयोग किया, इससे साबित हो गया कि देश की जनता में ईमानदार नेतृत्व को चुना है और राहुल गांधी के नेतृत्व को चुना है.'
Source: NDTV May 09, 2019 18:11 UTC