गोपाल भार्गव को मध्यप्रदेश विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई देते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान. भोपाल में केद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोपाल भार्गव के नाम का प्रस्ताव रखा. यह भी पढ़ें : नई नवेली दुल्हनों को मंत्री का 'खास' तोहफा, नशेड़ी पतियों को पीटने के लिए दी मोगरीगोपाल भार्गव बुन्देलखंड अंचल के बीजेपी के कद्दावर नेता हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार में 15 साल लगातार मंत्री बने रहने वाले वे एक मात्र विधायक हैं. बीजेपी की ओर से प्रतिपक्ष के नेता पद के लिए तीन ब्राह्मण नेता दावेदार थे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव और राजेंद्र शुक्ल.
Source: NDTV January 07, 2019 13:30 UTC