sourav ganguly: former captain ganguly says pant will be the best player of india - ऋषभ पंत भविष्य में भारत के शानदार खिलाड़ी होंगे: गांगुली - News Summed Up

sourav ganguly: former captain ganguly says pant will be the best player of india - ऋषभ पंत भविष्य में भारत के शानदार खिलाड़ी होंगे: गांगुली


टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरभ गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में मिली जीत की तारीफ करते हुए कहा कि विकेटकीपर ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य हैं। पिछले साल अगस्त में टेस्ट में पदार्पण करने वाले 21 साल के पंत ने इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट में शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर उन्होंने 350 रन बनाए जो चेतेश्वर पुजारा के बाद सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने विकेट के पीछे भी 20 कैच पकड़े जो किसी टेस्ट सीरीज में भारतीय रेकॉर्ड है।गांगुली ने यहां बंगाल और पंजाब के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के इतर कहा, ‘वह भविष्य में भारत के लिए शानदार खिलाड़ी होंगे। उसके लिए यह सीरीज अच्छी रही और वह भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।’ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खराब मौसम और बारिश के कारण ड्रॉ रहा और इस तरह से भारत सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा।गांगुली ने इस जीत को शानदार बताते हुए कहा, ‘यह कमाल की जीत है। टीम ने पूरी सीरीज के दौरान शानदार खेल दिखाया और बल्लेबाजी भी अच्छी हुई। उन्होंने 400 से 600 तक रन बनाए जिससे यह सफलता मिली।’ पूर्व भारतीय कप्तान ने सीरीज में 17 के औसत से 21 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मैन ऑफ द सीरीज पुजारा की तारीफ करते हुए कहा, ‘बुमराह और पुजारा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस जीत में उनकी बड़ी भूमिका है।’ पुजारा ने इस सीरीज में 74.74 की औसत से 521 रन बनाए।


Source: Navbharat Times January 07, 2019 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */