डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में मुरैना के अबांह -पोरसा ब्लॉक में सरपंची छीनने और सरपंच को पीटने का मामला सामने आया है। कौंथरकलां पंचायत में दबंगों ने सरपंच को डोंगल (डिजिटल हस्ताक्षर पासवर्ड) न देने पर पेड़ से बांधकर पीटा। सरपंच हरदेव बाल्मीकि दबंगों से भयभीत होकर गुरुवार को परिवार सहित गांव छोड़कर चले जाने की खबर है। पलायन से पहले सरपंच ने पोरसा थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी अंबाह रवि सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने दिवाकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है।सरपंच हरदेव ने अपनी शिकायत में दिवाकर सिंह तोमर व उसके भाई पिंकू पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सरपंच का कहना है गांव के दबंग दाे साल से सरपंची छोड़ने और डोंगल (डिजीटल हस्ताक्षर का पासवर्ड) देने के लिए दबाव बना रहे हैं। 3 मई को दबंग उसे कौंथरकलां ले गए और पेड़ से बांधकर मारपीट की और बांधकर डाल दिया।खबरों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच हरदेव घर का सामान दो लोडिंग वाहनों में भरकर गांव से कई और पलायन करने की तैयारी में है। सरपंच ने सरपंची की चिंता किए बगैर दबंगों से परेशान होकर गांव छोड़ना ही सही समझा। मीडिया के मुताबिक दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर वे अपनी पंचायत छोड़कर रिश्तेदारों के यहां गोहद जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि सरपंच के परिवार में पत्नी मुन्नी देवी, चार बेटे वीरू, मुकेश, दिनेश व छोटू समेत तीन बहू पूजा, सुमन व उमा है।
Source: Dainik Bhaskar June 07, 2024 23:42 UTC