मधुर पर आरोप: स्लमडॉग मिलियनेयर के सलीम मलिक यानी मधुर मित्तल पर यौन शोषण मामले में FIR, 15 बार गर्लफ्रैंड का गला घोंटने की कोशिश की - News Summed Up

मधुर पर आरोप: स्लमडॉग मिलियनेयर के सलीम मलिक यानी मधुर मित्तल पर यौन शोषण मामले में FIR, 15 बार गर्लफ्रैंड का गला घोंटने की कोशिश की


Hindi NewsEntertainmentBollywoodFIR Ragisterd In Sexual Abuse Case Against Slumdog Millionaire Actor Madhur MittalAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमधुर पर आरोप: स्लमडॉग मिलियनेयर के सलीम मलिक यानी मधुर मित्तल पर यौन शोषण मामले में FIR, 15 बार गर्लफ्रैंड का गला घोंटने की कोशिश की16 घंटे पहलेकॉपी लिंकस्लमडॉग मिलियनेयर में सलीम मलिक का रोल निभा चुके एक्टर मधुर मित्तल के खिलाफ खार पुलिस ने सेक्सुअल असॉल्टिंग का केस दर्ज किया है। मधुर पर अपनी पूर्व प्रेमिका को उसके घर में घुसकर चोटिल करने और सेक्सुअली असॉल्ट करने के आरोप लगे हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना 13 फरवरी की है।गुस्सैल नेचर का है मधुर मित्तलमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित के वकील निरंजनी शेट्‌टी ने दावा किया कि मधुर से उनकी मुवक्किल की मुलाकात पिछले साल दिसंबर में हुई थी। और महज 15 दिन के अंदर ही वह नशे में उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इसके बाद उसने 11 फरवरी को मधुर से हर तरह का रिश्ता खत्म कर लिया। मधुर मित्तल बेहद गुस्सैल हैं।मधुर उसके रूम में घुसे और बिना कोई बात किए 15 बार गला घोंटने की कोशिश की। कई बार थप्पड़ मारे, उसके बाल नोंचे, कान खींचे, उसकी दाहिनी आंख पर मुक्का मारा। उसे उठाया और असॉल्ट किया। यह सेक्सुअल असॉल्ट था। उसके पूरे चेहरे, गर्दन, छाती, पसलियों, हाथ, पीठ, कान और आंखों पर चोटें आई हैं।जयपुर में हैं मधुर मित्तलइतना नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक मित्तल 15 फरवरी के दिन भी पीड़िता के घर पहुंचा था, लेकिन उसकी लॉयर ने उसे धमकाकर वहां से भेजा गया। पुलिस ने आईपीसी के तहत छेड़छाड़, सेक्सुअल हैरेसमेंट और मारपीट का के लिए मधुर के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। गौरतलब है कि मधुर इन दिनों जयपुर में है, और एक वेबसीरीज की शूटिंग कर रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar February 24, 2021 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */