खास बातें कहा- मुंबई की सभी 36 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का सफाया करेंगे मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई बीजेपी की कमान संभाली दादर स्थित वसंत स्मृति में नवसंकल्प समारोह आयोजितभारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुंबई अध्यक्ष का पदभार सम्हालते ही मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं के खिलाफ अभियान छेड़ने की चेतावनी दी है. दादर स्थित वसंत स्मृति में आयोजित नवसंकल्प समारोह में बीजेपी विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई बीजेपी की कमान संभाली. लोढ़ा ने मुंबई बीजेपी का अध्यक्ष बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह एवं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हम सबके सहयोग से मुंबई की सभी 36 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का सफाया करेंगे. उन्होंने कहा कि मुंबई को पुरानी सरकारों ने केवल सोने का अंडा देने वाली मुर्गी समझा.
Source: NDTV July 19, 2019 17:37 UTC