भोपाल / राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता पर कार्रवाई हो सकती है, गृहमंत्री ने दिए संकेत; एएसआई को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया - News Summed Up

भोपाल / राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता पर कार्रवाई हो सकती है, गृहमंत्री ने दिए संकेत; एएसआई को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया


उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा- पुलिस चाहती तो इस मामले में सीधे कार्रवाई कर सकती थीमामला कलेक्टर से जुड़ा होने की वजह से सरकार को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गईDainik Bhaskar Feb 05, 2020, 04:10 PM ISTभोपाल. राजगढ़ जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा एएसआई को थप्पड़ मारने के मामले में गृह मंत्री बाला बच्चन ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं। बुधवार को मंत्री बच्चन ने कहा कि इस संबंध में हमें रिपोर्ट मिल गई है। मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी मामला है। सभी जानते हैं कि कलेक्टर ने एएसआई को थप्पड़ मारा है। कानून अपना काम करेगा और जो भी कार्रवाई बनती है, वह होगी। गृहमंत्री के बयान के बाद सोशल मीडिया पर कलेक्टर का एएसआई को थप्पड़ मारने का वीडियो भी सामने आया है।दरअसल, राजगढ़ जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता पर एएसआई को थप्पड़ मारने का आरोप प्रमाणित पाया गया है। डीजीपी वीके सिंह ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। डीजीपी ने लिखा है कि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि पुलिस चाहती तो इस मामले में सीधे कार्रवाई कर सकती थी, लेकिन मामला कलेक्टर से जुड़ा होने की वजह से सरकार को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है। इस पत्र के बाद आईएएस एसोसिएशन और आईपीएस एसोसिएशन में मतभेद उजागर हो गए हैं।सिद्ध हो चुका है कि राजगढ़ कलेक्टर ने अपनी सीमा लांघ कर पहले तो संसद में बने कानून का समर्थन कर रहे कार्यकर्ताओं पर थप्पड़ बरसाये और इसके साथ ही एक एएसआई को भी थप्पड़ मारा! कमलनाथ जी से मेरा सवाल है कि क्या अब भी इन्हें बचाया जाएगा या फिर इन पर कार्रवाई की जायेगी? #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/CJffk179CX — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 5, 202019 जनवरी को सीएए के समर्थन में रैली के दौरान घटनाराजगढ़ के ब्यावरा में 19 जनवरी को सीएए के समर्थन में रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एएसआई नरेश शर्मा ने शिकायत की थी कि कलेक्टर ने उन्हें थप्पड़ मारा है। एएसआई ने शिकायत में बताया था कि दोपहर 1 बजे वे ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान कलेक्टर आईं और उन्होंने गाड़ी का गेट खोलकर थप्पड़ मार दिया। कलेक्टर के इस व्यवहार से वह बहुत आहत हैं। इस शिकायत की जांच एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने की। जांच में शिकायत सही पाई गई। यह जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी गई थी।पुलिस मुख्यालय ने पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट के तथ्य सरकार को बताए हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि यह रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच गई है। आईएएस एसोसिएशन ने भाजपा नेता को थप्पड़ मारे जाने के मामले में कलेक्टर का बचाव किया था। हालांकि, अब जांच रिपोर्ट के सवाल पर एसोसिएशन के पदाधिकारी कुछ भी बोलने तैयार नहीं हैं। पीएचक्यू की रिपोर्ट मिलने के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना था कि डीजीपी के पत्र के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।कलेक्टर ने भाजपा नेता और पटवारी को भी उसी दिन थप्पड़ मारा थासीएए के समर्थन में रैली के दौरान भाजपा नेता को कलेक्टर निधि निवेदिता ने थप्पड़ मार दिया था। इस मामले में जब कलेक्टर की आलोचना हुई तो आईएएस एसोसिएशन उनके पक्ष में आ गया था। हालांकि, इसके कुछ दिनों बाद कलेक्टर द्वारा एक पटवारी को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो वायरल हो गया। फिर एएसआई ने भी एसपी को ऐसी ही शिकायत की। पटवारी और एएसआई के साथ घटना भी 19 जनवरी की है।


Source: Dainik Bhaskar February 05, 2020 08:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...