‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की राह पर बढ़ते हुए हम प्रत्येक भारतीय के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं.' गौरतलब है कि एक अप्रैल को ‘अप्रैल फूल डे' (मूर्ख दिवस) के रूप में भी मनाया जाता है. बता दें, केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में दी. इस परिवार के हर सदस्य का विकास हो, वो सुखी, स्वस्थ रहें, समृद्ध रहें, देश का विकास हो, इसी भावना के साथ उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के सिद्धांत पर चल रही है. लोकसभा में प्रधानमंत्री द्वारा इस संबंध में घोषणा के बाद भाजपा के कई सदस्यों ने ‘जय श्रीराम' के नारे भी लगाये.
Source: NDTV February 05, 2020 08:26 UTC