भोपाल / कंप्यूटर बाबा को हेलिकॉप्टर नहीं देगी सरकार, मंत्री शर्मा ने कहा- नर्मदा की पैदल परिक्रमा करें बाबा - News Summed Up

भोपाल / कंप्यूटर बाबा को हेलिकॉप्टर नहीं देगी सरकार, मंत्री शर्मा ने कहा- नर्मदा की पैदल परिक्रमा करें बाबा


Dainik Bhaskar Jun 13, 2019, 06:07 PM ISTबाबा ने न्यास के अध्यक्ष का पदभार संभालने के तुरंत बाद सरकार से हेलिकॉप्टर की मांग की थीलक्ष्मण सिंह ने कहा था कि कंप्यूटर बाबा संत हैं उन्हें इस तरह की मांग शोभा नहीं देतीभोपाल। नर्मदा, क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास के अध्यक्ष नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा को प्रदेश सरकार नर्मदा नदी की परिक्रमा के लिए हेलिकॉप्टर नहीं देगी। ये बात जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने आज भोपाल में कहीं। उन्होंने कहा कि बाबा से बात हो गई है। उनसे नर्मदा परिक्रमा पैदल करने कहा गया है। जहां जरूरत पड़ेगी बाबा कार से यात्रा करेंगे। इस बार में उनसे बात हो गई है।उल्लेखनीय है कि कंप्यूटर बाबा ने करीब 15 दिन पहले मंत्रालय में नर्मदा, क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास के अध्यक्ष का पदभार संभालने के तुरंत बाद सरकार से हेलिकॉप्टर की मांग भी की थी। ताकि वे नर्मदा तटों पर अतिक्रमण और अवैध खनन का जायजा ले सकें।दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने भी किया था विरोध: कंप्यूटर बाबा द्वारा नर्मदा नदी के निरीक्षण के हेलिकॉप्टर मांगे जाने का भी लक्ष्मण सिंह ने विरोध किया था। बीते सप्ताह लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि कंप्यूटर बाबा संत हैं उन्हें इस तरह की मांग शोभा नहीं देती। अगर उन्हें नर्मदा नदी का जायजा ही लेना है तो पैदल परिक्रमा करना चाहिए।


Source: Dainik Bhaskar June 13, 2019 12:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...