भोजपुर में बदमाशों ने मारी गोली: एक साल पहले पिता की हुई थी हत्या, केस केस सुलह कराने को लेकर बना रहे थे दबाव, नहीं माना तो मार दी गोली - News Summed Up

भोजपुर में बदमाशों ने मारी गोली: एक साल पहले पिता की हुई थी हत्या, केस केस सुलह कराने को लेकर बना रहे थे दबाव, नहीं माना तो मार दी गोली


Hindi NewsLocalBiharCriminals Shoot Youth In Bhojpur; Youth Admitted In Hospital After Injured; Bihar Bhaskar Crime Latest Newsभोजपुर में बदमाशों ने मारी गोली: एक साल पहले पिता की हुई थी हत्या, केस केस सुलह कराने को लेकर बना रहे थे दबाव, नहीं माना तो मार दी गोलीभोजपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकअस्पताल में घायल युवक।भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव में मंगलवार की सुबह हथियारबंद बदमाश ने एक किशोर को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली बाएं साइड पंजरी में लगी है, जो अंदर फंसी हुई है। गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।जिसके बाद उसे इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।केस को लेकर बना रहा था दबावजख्मी किशोर पचरुखिया गांव निवासी स्व.लाल मोहर साह का 17 वर्षीय पुत्र दुर्गा साह है।इधर जख्मी किशोर के दादा मोती साह ने बताया कि गांव में ही कुछ व्यक्तियों से पूर्व के झगड़े के लेकर एक वर्ष पूर्व जख्मी किशोर के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसी केस को सुलह कराने को लेकर आरोपी पक्ष द्वारा बराबर दबाव डाला जा रहा था।आज सुबह जब मोती साह खेत में जा रहे थे। तभी उक्त पक्षों द्वारा उन्हें घेर लिया गया और केस सुलह कराने को लेकर बोला जाने लगा।इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई।इसके बाद उक्त लोग मोती साह की पीटने लगे। तभी अपने दादा को पीटता देख उनका पोता दुर्गा साह बचाने लगा । उसी दौरान उक्त बदमाशो में एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारीइसके बाद लोगों ने इलाज के लिए तीरो अनुमंडल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जख्मी किशोर को गोली बाय साइड पंजरी के नीचे पेट में लगी है जो अंदर फंसी हुई है। गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है और उसकी स्थिति काफी गंभीर है। हालांकि, अभी उसका एक्सरे कराया जा रहा है। एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही उसे यहां रखना है या रेफर करना है। इसके बारे में कहा जा सकता है।इधर घटना की सूचना मिलते ही हसन बाजार ओ पी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी कर रही है।


Source: Dainik Bhaskar August 17, 2021 03:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */