NTPC में निकली वैकेंसी: NTPC में मेडिकल और फाइनेंस प्रोफेशनल्स की आवश्यकता, 2 सितंबर 2021 ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका - News Summed Up

NTPC में निकली वैकेंसी: NTPC में मेडिकल और फाइनेंस प्रोफेशनल्स की आवश्यकता, 2 सितंबर 2021 ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका


Hindi NewsLocalBiharPatnaMedical And Finance Professionals Required In NTPC, Chance To Apply Online By 2nd September 2021NTPC में निकली वैकेंसी: NTPC में मेडिकल और फाइनेंस प्रोफेशनल्स की आवश्यकता, 2 सितंबर 2021 ऑनलाइन अप्लाई करने का मौकापटना 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकNTPCNTPC (नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन) ने मेडिकल स्पेशलिस्ट जनरल मेडिसिन के 16 पदों, पेडियाट्रिक्स के 11 पदों और असिस्टेंट ऑफिसर फाइनेंस के 20 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 2 सितंबर 2021 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.ntpccareers.net के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।-एजुकेशन क्वालीफिकेशनजनरल मेडिसिन के लिए MBBS के साथ MD/DNB जनरल मेडिसिन। पेडियाट्रिक्स के लिए MBBS के साथ MD/DNB पेडियाट्रिक्स या MBBS के साथ PG डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ। साथ ही 1 से 2 साल का वर्किंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। इसके लिए 37 साल अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है। SC, ST को 5 साल, OBC को 3 साल, PwD को 10 साल की अधिकतम उम्र सीमा में छूट है। चयनित अभ्यर्थियों को 70,000 से 200000 रुपए हर महीने वेतन दिए जाएंगे।असिस्टेंट ऑफिसर फाइनेंस के लिए CA या ICWA क्वालिफाइड होना चाहिए। साथ ही कम से कम एक साल का पोस्ट क्वालीफिकेशन एक्सपीरियंस। अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है। रिजर्वेशन कैटेगरी के एप्लीकेंट्स को उम्र सीमा में छूट है। 30000 से 120000 रुपए प्रति माह वेतन दिए जाएंगे।-एप्लीकेशन प्रोसेसNTPC की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntpccareers.net के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस के रूप में 300 रुपए देने होंगे। वीमेन, SC, ST, PwD को छूट है।


Source: Dainik Bhaskar August 17, 2021 03:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */