Hindi NewsLocalBiharHeavy Rain In Many Area Of Patna; Patna Weather Latest Newsभीषण गर्मी से मिली राहत: पटना के बोरिंग रोड सहित कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश तो कुछ इलाकों में हुई सिर्फ बूंदाबांदीपटना 2 घंटे पहलेकॉपी लिंकपटना में हुई झमाझम बारिश।सोमवार की शाम पटना में जबरदस्त बारिश हुई। कड़ी धूप और तपीश वाली गर्मी से राजधानी के लोगों को थोड़ी राहत इस बारिश से मिली। सोमवार की शाम 6:30 बजे के करीब अचानक से तेज बारिश हुई। जो काफी देर तक हुई। लेकिन, यह बारिश पटना के सभी इलाकों में नहीं हुई। बारिश सिर्फ बोरिंग रोड, हड़ताली मोड़, राजापुर पुल और पानी टंकी के आसपास वाले इलाकों में हुई।वहीं, राजीव नगर, आशियाना नगर, कम्हररार, अगमकुआं और गांधी मैदान इलाके में बारिश हुई ही नहीं। हालांकि, इन इलाकों में बारिश वाला मौसम जरूर बना हुआ था। आसमान को बादलों ने घेर रखा था। पटना में कुछ ऐसे भी इलाके थे जहां बारिश तो छोड़ दीजिए, वहां बूंदाबांदी भी नहीं हुई। लेकिन, उन इलाकों के मौसम में भी बदलाव आ गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली है।पिछले कई दिनों से बढ़ी गर्मीदरअसल, पिछले कई दिनों से पटना के लोग भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं। 14, 15 और 16 अगस्त को राजधानी में मौसम का पारा चढ़ा हुआ है। लोग गर्मी और कड़ी धूप से परेशान रह रहे थे। सुबह से लेकर शाम तक काफी उमस रह रहा था। इस कारण लोगों के शरीर से पसीने भी काफी निकल रहे थे। अब आज शाम हुई बारिश से पटना वासियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है।मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया था। जबकि, दक्षिण बिहार के 19 जिलों के लिए किसी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं था। बावजूद इसके पटना के कुछ इलाकों में कुछ देर के लिए जबरदस्त बारिश हुई।
Source: Dainik Bhaskar August 16, 2021 14:02 UTC