भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, इन चार शहरों में दर्ज हुआ रिकॉर्ड तापमान - News Summed Up

भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, इन चार शहरों में दर्ज हुआ रिकॉर्ड तापमान


राजधानी दिल्ली, राजस्थान का चुरू, उत्तर प्रदेश का बांदा और इलाहाबाद में तापमान 48 डिग्री से ऊपर है. सोमवार को यूपी के बांदा में 49.2 और इलाहाबाद में 48.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो जून महीने में सबसे ज्यादा है. बता दें कि 2004 के बाद से, देश ने 15 सबसे गर्म वर्षों में से 11 का अनुभव किया है. यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, जानिए देश के किन हिस्सों में रहा कितना तापमानजून की बात करें तो दिल्ली के इतिहास में सोमवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 48 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ 10 जून, 2019 दिल्ली के इतिहास में इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा.


Source: NDTV June 11, 2019 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...