Samsung Galaxy M40 Launch: ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Rs 19,990 में फोन में ये है नया - News Summed Up

Samsung Galaxy M40 Launch: ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Rs 19,990 में फोन में ये है नया


Samsung Galaxy M40 Launch: ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Rs 19,990 में फोन में ये है नयानई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy M40 को आधिकारिक रूप से Rs 19,990 की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। नए Galaxy M-Series की सेल 18 जून से शुरू होगी। Galaxy M40 की खसियतों की बात करें, तो इसमें फुल एचडी प्लस इंफिनिटी O डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, ओक्टा-कोर स्नैपड्रगन 675 SoC दिया गया है। अपने सेगमेंट में यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें स्क्रीन साउंड टेक्नोलॉजी मौजूद है।Samsung Galaxy M40 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स: फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 19,990 है। फोन सेल के लिए 12PM बजे से जून 18 को Amazon पर उपलब्ध होगा। फोन मिडनाइट ब्लू और सीवॉटर ब्लू ग्रेडिएंट कलर विकल्प में उपलब्ध होगा।लॉन्च ऑफर्स में Gaalxy M40 के साथ Reliance Jio सब्सक्राइबर्स को Rs 198 और Rs 299 का प्रीपेड प्लान रिचार्ज करवाने पर डबल डाटा बेनिफिट्स मिलेंगे। Rs 198 के 10 रिचार्ज पर सब्सक्राइबर्स की Rs 3110 से ज्यादा की सेविंग होगी। Vodafone और Idea यूजर्स को Rs 255 के रिचार्ज पर Rs 3750 का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक Rs 75 के रिचार्ज वाउचर्स के रूप में 50 रिचार्ज तक मिलेगा। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को अतिरिक्त 0.5GB डाटा प्रति दिन 18 महीनों तक के लिए मिलेगा।Airtel ने Galaxy M40 खरीदने वाले अपने यूजर्स के लिए 10 महीने के लिए 100 प्रतिशत अतिरिक्त डाटा ऑफर करने का भी दावा किया है। उपभोक्ताओं को Rs 249 के रिचार्ज 4GB डाटा प्रति दिन मिलेगा। इससे 10 महीने में कुल 560GB अतिरिक्त डाटा यूजर्स को मिलेगा। हालांकि, Rs 349 के प्लान में यूजर्स को 6GB डाटा प्रति दिन मिलेगा। इससे 10 महीने में अतिरिक्त 840GB डाटा का यूजर्स को लाभ होगा।दमदार बैटरी और शानदार कैमरा से लैस Galaxy M20 कम कीमत में एक बेस्ट च्वाइस साबित हो सकता है। इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहांSamsung Galaxy M40 स्पेसिफिकेशन्स: Galaxy M40 इंफिनिटी O डिस्प्ले के साथ आने वाला Galaxy M-Series का पहला फोन है। फोन के कार्नर पर एक होल के रूप में सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 6.3 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले और टॉप पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें इयरपीस नहीं दिया गया है। इसके बजाय फोन में साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। Galaxy M40 में Samsung ने 3.5mm हैडफोन जैक भी हटा दिया है, लेकिन कंपनी बॉक्स के साथ ही टाइप-C इयरफोन्स दे रही है।Galaxy M40 में 2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ 6GB रैम दी गई है। फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें, तो फोन के रियर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 32MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाईड एंगल और 5MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। पंच-होल कटआउट में मौजूद फ्रंट कैमरा 16MP का है।Galaxy M20 की एसेसरीज खरीदने के लिए भी आप Amazon पर जा सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहांGalaxy M40 एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। इयरफोन्स के जरिये फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करता है। पॉवर बैकअप के लिए फोन में 3500mAh बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।यह भी पढ़ें:Nokia 2.2 आज से भारत में सेल के लिए हुआ उपलब्ध, पढ़े फीचर्स, कीमत और ऑफर डिटेल्सHonor 20, 20 Pro और 20i भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹14,999Infinix Hot 7 Pro भारत में 4000mAh बैटरी और 6GB रैम के साथ Rs 9999 में लॉन्चलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sakshi Pandya


Source: Dainik Jagran June 11, 2019 14:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...