भीलवाड़ा में ताऊ ते का असर: देर रात से बूंदाबांदी का दौर जारी, बारिश के साथ चली ठंडी हवा से मौसम हुआ सुहाना - News Summed Up

भीलवाड़ा में ताऊ ते का असर: देर रात से बूंदाबांदी का दौर जारी, बारिश के साथ चली ठंडी हवा से मौसम हुआ सुहाना


Hindi NewsLocalRajasthanBhilwaraBhilwara Drizzle Continues Till Late In The Night, The Weather Was Pleasant Due To The Cold Wind With Rain, Tauktae Cyclone Latest News UpdateAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपभीलवाड़ा में ताऊ ते का असर: देर रात से बूंदाबांदी का दौर जारी, बारिश के साथ चली ठंडी हवा से मौसम हुआ सुहानाभीलवाड़ा 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकभीलवाड़ा की सड़कों पर भरा पानी।अरब सागर से उठे चक्रवात ताऊ ते का राज्य में प्रवेश से पूर्व ही असर दिखना शुरू हो गया है। भीलवाड़ा शहर में सोमवार देर रात शुरू हुई बूंदाबांदी का दौर धीरे-धीरे चलता रहा। वहीं, मंगलवार सुबह से बारिश की फुहारे चल रही हैं।बारिश के साथ चली ठंडी हवा से मौसम में ठंडक घुल गई। आसमान में बादल छाए रहे। इससे मौसम सुहाना हो गया। शहर सहित जिले में कई जगहों पर बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।जिले के गंगापुर, मांडल, शाहपुरा, बनेड़ा, मांडलगढ़, बीगोद,सुवाणा व पुर में हल्की बारिश हुई। इससे पूर्व रात को तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होगा। जो जून तक रहेगा। इन नौ दिनों में शुरुआती चार दिन अधिक गर्म रहेगी, जबकि पांच दिन बारिश की संभावना है।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 07:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...