चाइनीज मांझा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। चाइनीज मांझे के कारण अब तक जिले में आठ से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। इनमें कई बच्चे घायल हो चुके हैं। शहर में दुकानों पर खुल्ले आम चाइनीज मांझा बेजा रहा है। प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई नहीं कर रहा है। कई संगठन कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार अफसर लोगों को एक ही जवाब दे रहे हैं कि व्यापारियों के पास बड़ा स्टॉक नहीं है। अधिकारियों का झूठ साबित करने के लिए दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट ने चाइनीज मांझे पर स्टिंग किया। भास्कर उन स्थानों तक पहुंचा। जहां व्यापारी खुल्ले आम चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। टीम ने मोचीवाड़ा, बकरा मंडी, आनंद नगर, नारवान मोहल्ला, तहसील के सामने, मोहल्ला पिनारान, अंबेडकर नगर, बिसायतियान मोहल्ला, सालासर बस स्टैंड, ईदगाह मस्जिद, इस्लामिया स्कूल इलाकों में चाइनीज मांझा बेचने वालों के वीडियो भी बनाए। आधा दर्जन दुकानों से टीम ने चाइनीज मांझा खरीदा। व्यापारियों ने घर और दूसरी जगहों पर स्टॉक कर रखा है। प्रशासन की टीम रवाना होने की सूचना भी व्यापारियों तक पहुंच रही है। टीम पहुंचने से पहले ही दुकानों से माल हटा दिया जाता है। प्रशासन द्वारा अभी तक सिर्फ दो कार्रवाई की गई है।केस 1 : तहसील स्थित शनिचर मंंदिर के पास दुकान पर शाम को 8 बजे चाइनीज मांझे लेने पहुंचे। व्यापारी ने मांझे की खासियत भी बताई। ग्राहक ने कहा, यह तो पुराना माल है। इस पर व्यापारी बोला, एक भी चरखी पुरानी नहीं है। पिछले साल ही 150-150 रुपए में पूरा माल बेच दिया था। माल लेना है तो जल्दी करो....। दिनभर अफसरों की गाड़ियां चक्कर लगा रही है। कभी भी कोई आ जाएगा....। आपको 500 रुपए लगा देंगे।प्रशासन काे मात देने के लिए व्यापारी भी नई चाल चल रहे हैं। चाइनीज मांझे से जुड़े व्यापारी निजी गाड़ी में ही माल लेकर आते हैं। रातों रात इसे घर या शहर के बाहर स्टॉक कर देते हैं। डिमांड के हिसाब से सुबह-शाम माल दुकानों तक लाया जाता है। कई व्यापारियों ने माल के वीडियो और फोटो मोबाइल में बना रखी है। ग्राहक आने पर पहले मोबाइल पर फोटो दिखाकर सौदा किया जाता है। कोई खतरा महसूस नहीं होने पर चाइनीज मांझे की सप्लाई दी जाती है।केस 2 : शनिचर मंदिर के पास विकास जनरल स्टोर पर दुकानदार खुले आम चाइनीज मांझा बेचा जा रहा था। भास्कर टीम ने मांझे को लेकर मोल-भाव किया। 500 रुपए कीमत बताकर दुकानदार 450 रुपए में चाइनीज मांझे की चरखी दे दी। इसमें कोई ज्यादा मुनाफा तो है... नहीं। यह कहते हुए व्यापारी ने काली पॉलिथीन में चरखी डालकर दे दी। व्यापारी बोला, किसी से चर्चा नहीं करना।केस 3 : मोहल्ला नारवान में बालाजी मंदिर के पास किराणा जनरल स्टाेर संचालक बेहद चालाकी से चाइनीज मांझा बेचते हुए मिला। टीम ने चाइनीज मांझा मांगा तो व्यापारी बोला। थोड़ी देर बाद आना। इसके बाद व्यापारी ने बेटे को स्कूटी की चाबी देते हुए डिग्गी में रखा हुआ माल दिखाने की बात कही। व्यापारी बोला, ऑरिजनल 400 और डुप्लीकेट के दाम 300 रुपए हैं। बताओ कौनसा चाहिए। जल्दी करो रास्ते में खड़े हैं।
Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 01:30 UTC