भास्कर : दागी मान आपको पिछली बार हटाया था, अब मंत्री कैसे बना दिया? - News Summed Up

भास्कर : दागी मान आपको पिछली बार हटाया था, अब मंत्री कैसे बना दिया?


प्रदेश के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री और उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने खुद को कांग्रेस का दलित चेहरा बताया है। इस प्रश्न पर कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पिछली सरकार में विवादित होने के बाद हटा दिया गया था तो इस बार उन्हें कैबिनेट में किस कारण ले लिया गया, मेघवाल ने कहा कि मा. भंवरलाल प्रदेश का दलित चेहरा है। अगर राजस्थान के दलित चेहरे को राजस्थान की सरकार में नहीं लोगे तो कैसे काम चलेगा। प्रदेश में अल्पसंख्यकों और दलितों ने पार्टी को 99 प्रतिशत वोट दिया है। राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर सोमवार को उदयपुर बैठक लेने आए मेघवाल से भास्कर ने खूब तीखे प्रश्न किए और उनके जवाब मांगे। भास्कर से बेबाक बातचीत के अंश :आपको गहलोत ने अपनी पिछली सरकार में विवादों के बाद बीच में ही हटा दिया था तो इस बार पहली ही बार में किस कारण शामिल कर लियाω?मास्टर भंवरलाल मेघवालमैं प्रदेश का दलित चेहरा हूं। दलितों ने 99 प्रतिशत अपना वोट कांग्रेस को दिया है। मुझे ये कैसे अलग कर सकते थेω पिछली बार भी उपेक्षा का परिणाम तो ठीक थोड़े ही रहा था।गुलाबजी पुराने आदमी हो, थोड़ा समय दोकांग्रेस के 10 दिन में कर्जा माफ नहीं करने पर 11वें दिन से आंदोलन करने के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के बयान पर मेघवाल ने कटारिया को कहा कि गुलाबजी थोड़ा देखो, समय दो, आप पुराने आदमी हो, अनुभवी हो, प्रक्रिया तो होने दो। वहीं कांग्रेस सरकार में मेवाड़ की उपेक्षा को लेकर कटारिया के बयान पर भंवरलाल ने कटारिया काे नसीहत दे डाली कि कटारिया को इसकी चिंता नहीं, अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए।मेघवान ने भाजपा सरकार में योजनाओं का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखे जाने को लेकर कहा कि दीनदयाल उपाध्याय न तो राष्ट्रपति थे, न प्रधानमंत्री और न ही स्वतंत्रता सैनानी। उन्होंने कहा कि दीनदयाल के नाम से लैटर हैड पर फोटो लगा दी, ये न्यायोचित बात है क्या। अशोक स्तंभ को हटाकर कोने में डाल दिया। उन्होंने कहा कि लैटर पेड को तो हटाने के आदेश तो दे दिए हैं। दूसरी योजनाएं जो हैं, उनकी समीक्षा कर निर्णय लेंगे।भाजपा सरकार के अच्छे निर्णय नहीं बदले जाएंगेमेघवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के कोई भी अच्छे निर्णय बदले नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि 6 हजार करोड़ का कर्ज माफ करने की बीजेपी ने घोषणा की, उन्होंने सिर्फ 2 हजार करोड़ जमा कराए, बाकि के 6 हजार करोड़ तो हमें देने पड़ेंगे। ये अतिरिक्त दबाव है, पर देंगे। वैसे ही अच्छे काम हैं तो जारी रखेंगे। मेघवाल ने यह भी कहा कि प्रदेश के विभिन्न निगम और बोर्ड में लोकसभा चुनाव से पहले कुछ नियुक्तियां हो सकती हैं। वहीं कांग्रेस के शिक्षामंत्री के महाराणा प्रताप की विजय को लेकर दिए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्ने लिखे हुए हैं, कोई इतिहास असत्य नहीं होता है।मेवाड़ से सीपी जोशी को मंत्रिमंडल में नहीं लिए जाने को लेकर मेवाड़ और नाथद्वारा के कार्यकर्ताओं में रोष पर मेघवाल ने कहा कि रोष की बात तो नहीं होनी चाहिए। जगह देना और नहीं देना, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री का काम है। कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, एमएलए, एमपी बन गए, मंत्री बन गए, इसमें असंतोष की क्या बात हो गई। वहीं मेघवाल ने जोशी के विधानसभा अध्यक्ष की संभावनाओं पर कहा कि जोशी पुराने नेता हैं, अनुभवी है, विभिन्न पदों पर काम किया हुआ है, अगर अध्यक्ष बनते हैं तो अच्छी बात है।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 00:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */