भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ानगर परिषद के टाउन हॉल में दैनिक भास्कर मेगा ट्रेड फेयर में रविवार को लोगाें ने खूब खरीदारी की। छुट्टी होने से लोगों ने परिवार के साथ पहुंचकर मेले का मजा लिया। सर्दी के तीखे तेवर देख लोगों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी की।फेयर के फूड जोन में भी लोगों ने गर्म पकवानों के साथ चाट व फास्ट फूड का भी खूब मजा उठाया। मेले में खिलौने, फर्नीचर, जूट का सामान, हैंडीक्राफ्ट के आइटम, कटलरी का सामान, बॉम्बे के लेडीज एवं जेंट्स लेदर पर्स, घडिय़ां, जयपुर का चूर्ण, सौंफ, सुपारी, बीकानेर की नमकीन, आयुर्वेद की दवा व जड़ी -बूटी, चश्मे, बेल्ट, इलेक्ट्रानिक आइटम, सौंदर्य प्रसाधन का सामान, धार्मिक पुस्तकें, सर्दी विशेष के लिए ऊनी व गर्म कपड़ों के साथ कंबल की भी विशेष स्टॉल सजी हुई है। मेगा फेयर में हर उम्र के हिसाब से रेडीमेड कपड़े, फास्ट फूड की स्पेशल स्टॉल, मनोरंजन के लिए मिकी माउस, नाव, झूले व मौत का कुआं मुख्य आकर्षण बना हुआ है। मेगा ट्रेड फेयर 13 जनवरी को होगा।भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ानगर परिषद के टाउन हॉल में दैनिक भास्कर मेगा ट्रेड फेयर में रविवार को लोगाें ने खूब खरीदारी की। छुट्टी होने से लोगों ने परिवार के साथ पहुंचकर मेले का मजा लिया। सर्दी के तीखे तेवर देख लोगों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी की।फेयर के फूड जोन में भी लोगों ने गर्म पकवानों के साथ चाट व फास्ट फूड का भी खूब मजा उठाया। मेले में खिलौने, फर्नीचर, जूट का सामान, हैंडीक्राफ्ट के आइटम, कटलरी का सामान, बॉम्बे के लेडीज एवं जेंट्स लेदर पर्स, घडिय़ां, जयपुर का चूर्ण, सौंफ, सुपारी, बीकानेर की नमकीन, आयुर्वेद की दवा व जड़ी -बूटी, चश्मे, बेल्ट, इलेक्ट्रानिक आइटम, सौंदर्य प्रसाधन का सामान, धार्मिक पुस्तकें, सर्दी विशेष के लिए ऊनी व गर्म कपड़ों के साथ कंबल की भी विशेष स्टॉल सजी हुई है। मेगा फेयर में हर उम्र के हिसाब से रेडीमेड कपड़े, फास्ट फूड की स्पेशल स्टॉल, मनोरंजन के लिए मिकी माउस, नाव, झूले व मौत का कुआं मुख्य आकर्षण बना हुआ है। मेगा ट्रेड फेयर 13 जनवरी को होगा।
Source: Dainik Bhaskar January 06, 2019 22:07 UTC