virgo horoscope today 7 january 2019 in hindi by bejan daruwallaसंतान के भविष्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई में विघ्न आ सकता है। बौद्धिक चर्चा तथा बातचीत में भाग न लें। प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी। दोपहर बाद किसी कानूनी विवाद या मुकदमों में जीत आपके लिए खुशी का कारण बन सकती है। शुभ खर्चा व कीर्ति में वृद्धि होगी।स्वास्थ्य: घुटने व पैरों में दर्द की शिकायत रह सकती है। माता के स्वास्थ्य के कारण कुछ परेशानी हो सकती है। बाहर का भोजन करना टालें अन्यथा पाचनतंत्र की तकलीफ होने की आशंका है। उदर विकार, पित्त विकार या ब्लड प्रेशर परेशान कर सकता है।मनी और करियर: रोजगार-व्यापार के क्षेत्र में जारी प्रयासों में अकल्पनीय सफलता प्राप्त होगी। आपकी ऊर्जा, करिश्मा, प्रभावशीलता इस समय शीर्ष स्तर पर बनी हुई है। नए कार्य की योजना बनेगी और वो सफल होगी। शेयर-सट्टा में सावधानी रखें।आज की टिप्स: चंदन का तिलक लगाएं।
Source: Navbharat Times January 06, 2019 21:45 UTC