भास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया, हथियार और ₹8.4 लाख कैश बरामद - News Summed Up

भास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया, हथियार और ₹8.4 लाख कैश बरामद


Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskarभास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया, हथियार और ₹8.4 लाख कैश बरामद2 घंटे पहलेकॉपी लिंकजम्मू-कश्मीर पुलिस ने गांदरबल जिले में दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन के दौरान हथियार, गोला-बारूद और ₹8,40,500 नकद बरामद किया गया। यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन गांदरबल ने स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के साथ मिलकर गुंडरेहमान पुल के पास की।रूटीन नाका चेकिंग के दौरान JK15B-7309 नंबर के एक लोड कैरियर को रोका गया। वाहन की तलाशी में एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, चार पिस्तौल राउंड, चार हैंड ग्रेनेड और ₹8,40,500 नकद बरामद हुए।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुलाम नबी मीर (पिता: मोहम्मद सुभान मीर), निवासी हाजिन, जिला बांदीपोरा और शबनम नज़ीर (पिता: नज़ीर अहमद गनी), निवासी शालाबुग, जिला गांदरबल के रूप में हुई है।आज की अन्य बड़ी खबरें...असम सरकार राज्य के युवाओं के खाते में पैसे भेजेगी, ग्रैजुएट को 1000 और पोस्ट ग्रैजुएट को 2000 मिलेंगेअसम सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए ‘बाबू स्कीम’ के तहत मासिक भत्ता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के तहत 1 फरवरी से पात्र पुरुष छात्रों के बैंक खातों में सीधे आर्थिक सहायता भेजी जाएगी। ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे छात्रों को हर महीने 1,000 रुपए और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को 2,000 रुपए दिए जाएंगे।जिन छात्रों के माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं या जिनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपए से अधिक है, वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे।तेलंगाना में नए साल की पार्टी में चिकन खाने से फूड पॉइजनिंग, एक की मौत; 12 अस्पताल में भर्तीतेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में नए साल की पार्टी के बाद फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। जगतगिरी गुट्टा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के भवानी नगर में चिकन और मछली खाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक, सभी लोग एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं। उन्होंने नए साल के जश्न के लिए घर पर ही चिकन और मछली बनाई थी। पार्टी के बाद घर लौटने पर कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई।इस घटना में पांडु (53) की मौत हो गई। अन्य 12 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।एयर मार्शल नागेश कपूर बने वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफएयर मार्शल नागेश कपूर ने 1 जनवरी 2026 को भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ का पद संभाल लिया। दिसंबर 1986 में वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में कमीशंड हुए कपूर ने फाइटर और ट्रेनर विमानों पर उड़ान भरने का व्यापक अनुभव हासिल किया है।चार्ज लेने के बाद उन्होंने नई दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले वे साउथ वेस्टर्न एयर कमांड (SWAC) के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।कपूर को इस साल ऑपरेशन सिंदूर में नेतृत्व के लिए सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल मिला था। उनके पास 3400 घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव है। वे नेशनल डिफेंस अकादमी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।मद्रास हाइकोर्ट ने 1755 की नाथम कनवाई जंग के वीरों के लिए स्तूप मंजूर कियामद्रास हाईकोर्ट ने 1755 की ‘नाथम कनवाई जंग’ के वीरों की याद में स्मारक स्तूप बनाने का रास्ता साफ कर दिया है। अदालत ने कहा कि जब फादर स्टेन स्वामी की याद में मेमोरियल बनाने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं पड़ी, तो नाथम कनवाई युद्ध के वीरों के लिए स्तूप पर भी इजाजत की मांग नहीं की जा सकती।नाथम के तहसीलदार ने वकील सिवा कलैमणि अंबालम की निजी जमीन पर युद्ध स्मारक स्तूप बनाने के अनुरोध को खारिज कर दिया था। जस्टिस जी आर स्वामीनाथन ने 26 नवंबर के आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता को अपनी बताई भूमि पर ‘नाथम कनवाई वॉर’ की याद में स्तूप बनाने की पूरी छूट है।रिकॉर्ड के मुताबिक 1755 में नाथम कनवाई इलाके में मेलूर के कल्लर समुदाय और ब्रिटिश फौज के बीच खूनी भिड़ंत हुई थी, जिसमें कल्लर योद्धा जीत गए थे। याचिका में कहा गया कि ब्रिटिश अफसर कर्नल एलेक्जेंडर हेरन की टुकड़ी ने थिरूमोगूर (कोइलकुडी) मंदिर से पीतल की मूर्तियां लूटी थीं, जिन्हें लड़ाई के बाद समुदाय ने वापस हासिल कर लिया।पाकिस्तानी ड्रोन ने पुंछ में गिराया गोला-बारूद; सेना का सर्च ऑपरेशन जारीपाकिस्तान ने पुंछ के खारी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पार ड्रोन से सामान गिराया। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन में एक IED, गोला-बारूद और संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त किए। सेना ने अन्य खतरे की संभावना को खत्म करने के लिए इलाके को सैनिटाइज कर दिया है।देश की पहली वंदे भारत स्लीपर क्लास ट्रेन कोलकाता-गुवाहाटी रूट पर चलेगी ​​​​​​भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर क्लास ट्रेन को कोलकाता-गुवाहाटी रूट पर चलाने की घोषणा की गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए स्लीपर सुविधा के साथ तैयार की गई है। अब तक वंदे भारत ट्रेनें केवल चेयर कार कॉन्फिगरेशन में चल रही थीं। यह नई सेवा पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर को जोड़ने वाला अहम रूट मानी जा रही है।केरल में आर्ट एग्जीबिशन में पेंटिंग को लेकर विवाद, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोपकेरल के कोच्चि में चल रहे इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन कोच्चि-मुजिरिस बिएनाले के दौरान एक पेंटिंग को लेकर विवाद हो गया। केरल के कलाकार टॉम वट्टाकुझी की इस पेंटिंग में यीशु मसीह से जुड़ी घटना ‘द लास्ट सपर’ को रूप से गलत ढंग से दिखाया गया है।इसके विरोध में कैथोलिक और अन्य ईसाई संगठनों ने प्रदर्शन किया और इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। केरल लैटिन कैथोलिक एसोसिएशन ने पेंटिंग हटाने और 24


Source: Dainik Bhaskar December 31, 2025 19:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */