Hindi NewsNationalBreaking News LIVE Updates; BJP Candidate List | Delhi Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने की इजाजत दी1 दिन पहलेकॉपी लिंककलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को गुरुवार को संदेशखाली इलाके के हलदरपारा जाने की अनुमति दे दी। अदालत ने हलदरपारा में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने पर भी रोक लगा दी। जस्टिस कौशिक चंदा ने निर्देश दिया कि क्षेत्र का दौरा करने की शर्तें वही होंगी जो हाईकोर्ट ने 20 फरवरी को संदेशखली की उनकी पिछली यात्रा के लिए लगाई थीं।आज की अन्य प्रमुख खबरें...पंजाब के तरनतारण में BSF ने बरामद किया पाकिस्तानी ड्रोनपंजाब के तरनतारण के कलश हवेलियां गांव में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया है। BSF और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बुधवार (28 फरवरी) की सुबह 7.40 बजे क्वाडकॉप्टर ड्रोन मॉडल DJI मैट्रिस 300 RTK मिला।सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में CBI का समन, 29 फरवरी को होना है पेशसपा प्रमुख अखिलेश यादव को CBI ने समन भेजा है। CBI ने उन्हें अवैध खनन मामले में 29 फरवरी यानी कल पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। अखिलेश इस मामले में बतौर गवाह पेश होंगे। अवैध खनन का यह मामला हमीरपुर में 2012-2016 के बीच का है। जनवरी 2019 में CBI ने इस मामले में चर्चित IAS अफसर बी. चंद्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। पूरी खबर पढ़ेंदिल्ली में मेट्रो से टकराने के बाद युवक की मौत, येलो लाइन के उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन की घटनादिल्ली में बुधवार (28 फरवरी) सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर एक युवक की मेट्रो से टकराने के बाद मौत हो गई। घटना उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर हुई। DRMC के अधिकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान की जा रही है। घटना के कारण मेट्रो सेवा 20 मिनट तक बाधित रही। तलाशी के दौरान मृतक युवक के कपड़ों से एक मोबाइल नंबर मिला है। जिससे संपर्क किया जा रहा है।आम चुनाव को लोकर BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल, 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों के ऐलान की संभावनाभाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक करेगी। ये बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, PM नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल होंगे, जिसके बाद 100 से 120 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद है।असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने पार्टी से दिया इस्तीफाअसम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस सचिव केसी वेणुगोपाल को अपना इस्तीफा भेजा है। राणा गोस्वामी ने पिछले दिनों संगठनात्मक प्रभारी पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के तुरंत बाद वह दिल्ली गए हैं। अब उनके भाजपा से जुड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे पहले असम के मंत्री और भाजपा नेता पीयूष हजारिका ने कहा था कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं।महादेव ऐप सट्टा मामला; ED ने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और NCR में 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कीकरोड़ों रुपए के महादेव सट्टा ऐप घोटाले में ED ने बुधवार को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और NCR में 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन गेमिंग ऐप का घोटाला लंबे समय से सुर्खियों में है। दावा किया जा रहा है कि इस घोटाले के तार कई बड़े लोगों से जुड़े हुए हैं। फिलहाल इस मामले में ED की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।पूर्व PM राजीव गांधी की हत्या के मामले में रिहा हुए संथान की मौतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या मामले में रिहा हुए सात दोषियों में से एक संथान की चेन्नई में मौत हो गई। वह 55 साल का था और जनवरी में लिवर फेलियर की वजह से राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे क्रिप्टोजेनिक सिरोसिस नाम की बीमारी थी। बुधवार सुबह उसे कार्डिएक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।मुंबई के आजाद मैदान में गोदाम में आग लगी, 10 फायर टेंडर बुझाने में लगेमहाराष्ट्र के मुंबई में आजाद मैदान में एक गोदाम में आग लग गई। फायर टेंडर की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
Source: Dainik Bhaskar February 28, 2024 21:23 UTC