Samsung Galaxy S23 series: सैमसंग कंपनी के सबसे पॉपुलर फ्लैगशिप लाइन है। जिसका इंतजार तकरीबन हर देश के मोबाइल यूजर्स को रहता है। अब बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन सीरीज नए वर्ष 2023 की पहली तिमाही में एक मंच पर आएगी। जो शायद फरवरी महीने में लॉन्च हो सकती है। कंपनी की आधिकारिक ऐलान से पहले इसका सबसे बड़ा मॉडल Galaxy sS23 अल्ट्रा इंडियन स्पेसिफिकेशंस साइट BIS पर देखने को मिल जाएगी।S23 अल्ट्रा ग्लोबल लॉन्च के तुरंत भारतीय बाजार में आ जाएगासैमसंग गैलेक्सी S3 अल्ट्रा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर SM– S918B/DS मॉडल नंबर के साथ सूचीबद्ध हुआ है। इस स्पेसिफिकेशन में स्मार्टफोन के फीचर्स स्पेसिफिकेशन का खुलासा तो नहीं किया गया है किंतु भारतीय मानक ब्यूरो पर फोन आने से यह साफ हो चुका है कि गैलेक्सी S23 अल्ट्रा ग्लोबल लॉन्च के तुरंत भारतीय बाजार में आ जाएगा। लिस्टिंग में सामने आए मॉडल नंबर में आपको ड्यूल सिम सपोर्ट भी मिल रहा है।Samsung Galaxy S23 Ultra Specification6.8, 120Hz display12gb ram+1 TB storageQualcomm Snapdragon 8gen 2Soc200MP का ट्रिपल रियर कैमरा40 MP सेल्फी कैमरा50W, 5000mAHफोन की लिक एंड लिस्टिंग के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S23अल्ट्रा 19.3:9 एस्पेक्ट रेशों पर पेश किया जाएगा। जो कि 1440*3088 पिक्सेल रिजर्वेशन वाला 6.8 इंच का डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन में 16.7एम कलर सपोर्ट करता है। लीक के मुताबिक फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी S 23 अल्ट्रा की बैक पैनल में आपको तकरीबन 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा दिया गया है। दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर भी हैं। जो वाइड एंगल लेंस और टेलिफोटो लेंस है इसी तरह फ्रंट में आपको 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 50 वाट का फास्टिंग चार्जर जो 5000mAh बैटरी का है।
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2023 15:24 UTC