भारत ने चुकता किया UN का सारा बकाया, पड़ोसी पाकिस्तान और चीन का लिस्ट में जिक्र नहीं - News Summed Up

भारत ने चुकता किया UN का सारा बकाया, पड़ोसी पाकिस्तान और चीन का लिस्ट में जिक्र नहीं


खास बातें भारत ने यूएन का सारा बकाया चुकता किया 193 में से सिर्फ 35 देशों ने चुकाया बकाया पाकिस्तान और चीन का सूची में जिक्र तक नहींभारत उन चंद देशों में शामिल है, जिसने संयुक्त राष्ट्र (UN) का सारा बकाया चुका दिया है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन (Syed Akbaruddin) ने दी है. उन्होंने 11 अक्टूबर तक यूएन का पूरा बकाया चुकाने वाले देशों की एक सूची साझा करते हुए लिखा, 'ऑल पेड...' इस सूची में भारत का नाम भी शामिल है. सैयद अकबरुद्दीन ने लिखा, अब तक (11 अक्टूबर तक) 193 देशों में से सिर्फ 35 देशों ने UN का पूरा बकाया चुकता किया है.' वहीं, पिछले दिनों इमरान खान पैसे बचाने के लिए कतर एअरवेज की उड़ान से अमेरिका पहुंचे थे और होटल भी नहीं लिया, बल्कि अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के आधिकारिक निवास में ठहरे थे.


Source: NDTV October 12, 2019 06:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */