खास बातें भारत ने कहा, पाकिस्तान की कार्रवाई दिखावा आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाता है आतंकवाद के खिलाफ दोहरा चरित्र अपनाता हैभारत ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई महज़ एक दिखावा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की ईमानदारी का आकलन आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई के आधार पर होगा, न कि अंतरराष्ट्रीय दबाव में की गई आधी-अधूरी कार्रवाई के आधार पर. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान हर बार कार्रवाई की बात करता है, लेकिन यह सब दिखावा है. पंजाब आतंकवाद निरोधक विभाग ने हाफिज के प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ यह कार्रवाई की है. Video: क्या आतंक को लेकर पाकिस्तान का रुख बदलेगा?
Source: NDTV July 04, 2019 11:14 UTC