भारत के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेलेगा दिग्गज क्रिकेटर, सन्यास का ऐलान - News Summed Up

भारत के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेलेगा दिग्गज क्रिकेटर, सन्यास का ऐलान


भारत के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेलेगा दिग्गज क्रिकेटर, सन्यास का ऐलानRizwan Noor Khanइंग्‍लैंड में होने जा रहे वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद दिग्‍गज क्रिकेटर अपने करियर को विराम देने का ऐलान कर दिया है। न्‍यूजीलैंड के सबसे सफल टेस्‍ट विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने भारत के खिलाफ आखिरी मैच खेलकर सन्‍यास लेने का ऐलान किया है। न्‍यूजीलैंड यह खिलाड़ी कई रिकॉर्ड रच चुका है।10 साल के करियर को विराम देने का ऐलानन्‍यूजीलैंड के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे सफल रहे विकेटकीपर बल्‍लेबाज बीजे वॉटलिंग ने 10 साल के अपने करियर को विराम देने की घोषणा करते हुए कहा है कि इंग्‍लैंड टूर के दौरान वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद वह सन्‍यास ले लेंगे। बता दें कि इंग्‍लैंड टूर पर न्‍यूजीलैंड दो टेस्‍ट मैच और टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा। टेस्‍ट मैच में वह इंग्‍लैंड से भिड़ेगा तो टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत से मुकाबला होगा।पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे, टी20 और टेस्‍ट में डेब्‍यूदक्षिण अफ्रीका के डरबन में जन्‍मे बीजे वॉटलिंग ने नवंबर 2009 टी20 सीरीज के साथ न्‍यूजीलैंड के लिए डेब्‍यू किया था। वॉटलिंग ने टेस्‍ट, वनडे और टी20 में पहला मैच पाकिस्‍तान के खिलाफ खेला था। इससे पहले वॉटलिंग ने न्‍यूजीलैंड की अंडर 19 टीम के लिए कई मैच जिताने वाली पारियां खेलकर नेशनल टीम में जगह बनाई थी।सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले कीवी विकेटकीपरबीजे वॉटलिंग ने अपने करियर में 100 से ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले और 4 हजार से ज्‍यादा रन बनाए। वॉटलिंग को न्‍यूजीलैंड में टेस्‍ट क्रिकेट का मास्‍टर और मोस्‍ट डिपेंडेबल प्‍लेयर भी कहा जाता है। टेस्‍ट करियर में वॉटलिंग 8 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। बतौर विकेटकीपर टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा 3773 रन बनाने वाले वह न्‍यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी हैं।टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा रिकॉर्डबीजे वॉटलिंग ने बतौर 259 बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया है और ऐसा करने वाले वह न्‍यूजीलैंड के पहले विकेटकीपर हैं। टेस्‍ट मैच की एक इनिंग में विकेट के पीछे सबसे ज्‍यादा 6 शिकार करने वाले वह न्‍यूजीलैंड के इकलौते विकेटकीपर हैं। टेस्‍ट की एक सीरीज में सबसे ज्‍यादा 42 बल्‍लेबाजों को आउट करने वाले वह न्‍यूजीलैंड के पहले विकेटकीपर भी हैं। टेस्‍ट में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर 205 रन बनाने वाले वह न्‍यूजीलैंड के इकलौते विकेटकीपर भी हैं।…Next🥇 Most Test dismissals by a @BLACKCAPS keeper🥇 Most Test runs by a New Zealand keeper🥇 Highest individual Test score by a New Zealand keeper Congratulations to @B_Jwatling, who is hanging up the gloves after the #WTC21 final 🧤 pic.twitter.com/OnvERRGviV — ICC (@ICC) May 11, 2021🗣📹 @B_Jwatling in his own words on retiring from all cricket after the @ICC World Test Championship Final in June against India. Watling will leave the game having represented New Zealand more than 100 times and @ndcricket 243 times. #WTC21 pic.twitter.com/isrgA6aoTy — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) May 11, 2021ये भी पढ़ें : मैच फिक्सिंग के आरोपों से मुक्त हुआ श्रीलंकाई बल्लेबाजमुख्‍य टीम इंडिया इंग्‍लैंड में खेलेगी, बेंच स्‍ट्रेंथ जाएगी श्रीलंकापहली बार पाक ने जीता आईसीसी मंथ अवॉर्ड, रिकॉर्ड भारत के पासटी20 क्रिकेट की रन मशीन हैं ये 4 बल्लेबाज


Source: Dainik Jagran May 12, 2021 08:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */