भारत और पाकिस्तान वाजपेयी के समय कश्मीर मुद्दा सुलझाने के बेहद नजदीक थे: इमरान खान - News Summed Up

भारत और पाकिस्तान वाजपेयी के समय कश्मीर मुद्दा सुलझाने के बेहद नजदीक थे: इमरान खान


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के शासन के दौरान कश्मीर मुद्दे को चरणबद्ध तरीके से हल करने के बहुत करीब थे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का कारण है. इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की "सर्वोच्च प्राथमिकता भ्रष्टाचार को खत्म करना और मजबूत संस्थानों का निर्माण करने के अलावा, "हमारे पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाना है." इमरान खान ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने सबसे पहले भारत से सम्पर्क बनाने की कोशिश की. इमरान खान ने दावा किया कि उनके शासनकाल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में अपनी दशकों पुरानी रणनीतिक पहुंच की नीति छोड़ दी.


Source: NDTV July 23, 2019 23:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */