दूरसंचार क्षेत्र में चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच भारती एयरटेल को 2019-20 की पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान अवधि में उसने 97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 20,738 करोड़ रुपये हो गई. एयरटेल की भारत में प्रति व्यक्ति औसत आय जून तिमाही में 129 रुपये रही. वित्तीय नतीजों पर टिप्पणी करते हुए भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल वित्तल ने कहा कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सभी कारोबार में स्वस्थ एवं समान वृद्धि रही.
Source: NDTV August 01, 2019 12:45 UTC