गडकरी ने गुरुवार को सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्हें चक्कर आ गएडॉक्टरों ने सभा के बाद उनकी सेहत की जांच की, कहा- अन्य सभाओं को संबोधित कर सकते हैंDainik Bhaskar Aug 01, 2019, 08:18 PM ISTमहाराष्ट्र. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को गुरुवार को सोलापुर में हुई जनसभा में राष्ट्रगान के दौरान चक्कर आ गए।सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सहारा देकर बैठाया। डॉक्टरों ने बताया कि गले में संक्रमण के कारण बुधवार को उन्होंने अधिक मात्रा में एंटीबायोटिक्स ले ली थी, जिस वजह से उन्हें चक्कर आ गए।गडकरी के सहयोगी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई सभा के बाद स्थानीय डॉक्टर ने उनकी तबीयत देखी। फिलहाल उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर सामान्य है। डॉक्टरों ने उन्हें अन्य सभाओं में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। सहयोगी के मुताबिक, गडकरी ने जब से एंटीबायोटिक्स ली थी, तब ही से वे अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे।अप्रैल में चुनावी सभा के दौरान बेहोश हुए थेइसस पहले, अप्रैल में अहमदनगर के शिरडी में एक चुनावी सभा के दौरान वे बेहोश हो गए थे। पिछले साल दिसम्बर में अहमदनगर में ही एक कार्यक्रम के दौरान वे बेहोश हो गए थे। इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने उन्हें संभाला था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
Source: Dainik Bhaskar August 01, 2019 12:34 UTC