भारतीय बाजारों के लिए कमजोर ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे - News Summed Up

भारतीय बाजारों के लिए कमजोर ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे


लगातार दो दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली है. डाओ जोंस ने हालांकि मंगलवार को भी 43,277.78 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है, लेकिन इसके बाद जो मुनाफावसूली हावी हुई, उसके बाद डाओ 325 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है. IT और सेमीकंडक्टर शेयरों पर दबाव के चलते नैस्डैक में 1% से ज्यादा की कमजोरी रही है. Nvidia का शेयर भी 4.5% से ज्यादा गिरा. इसके अलावा मंगलवार को बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स के तिमाही नतीजे भी आए, दोनों ही दिग्गज बैंकों ने शानदार आंकड़े पेश किए हैं, लेकिन दोनों कंपनियों के शेयरों में नतीजों का ज्यादा असर नहीं दिखा, आज मॉर्गन स्टैनली के नतीजे आने वाले हैं.


Source: NDTV October 16, 2024 03:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...