भारतीय क्रिकेट की सुपरवुमन: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर उड़कर कैच पकड़ा; तेंदुलकर ने इसे कैच ऑफ द ईयर कहा - News Summed Up

भारतीय क्रिकेट की सुपरवुमन: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर उड़कर कैच पकड़ा; तेंदुलकर ने इसे कैच ऑफ द ईयर कहा


Hindi NewsSportsCricketIndia Vs ENG Women T20 News; England Beat Indian Women's Under Duckworth lewis Ruleभारतीय क्रिकेट की सुपरवुमन: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर उड़कर कैच पकड़ा; तेंदुलकर ने इसे कैच ऑफ द ईयर कहातीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत 18 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय महिला फील्डर हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर एमी जोन्स का शानदार कैच पकड़ कर सबका दिल जीत लिया। इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर एमी जोन्स ने शिखा पांडे की गेंद पर बड़ा शॉट लगाया।बाउंड्री पर फील्डिंग कर रही हरलीन ने इस कैच को पकड़ने के लिए डाइव लगाई, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बाउंड्री लाइन से बाहर चली गईं, इस दौरान उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक कर फिर से डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद कोई उनकी तुलना रविंद्र जडेजा के साथ कर रहा है, तो कोई उन्हें सुपर वुमन बता रहा है।भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इसे कैच ऑफ द ईयर बताया है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतरीन कैच मैंने नहीं देखा। वहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन सैमी ने भी हरलीन के कैच की तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान लिसा स्थालेकर ने कहा कि इस सीरीज का यह अब तक का बेस्ट कैच है।इंग्लैंड ने भारत को हरायाबारिश से प्रभावित मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। 178 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 8.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 54 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई और मैच को बीच में रोक दिया गया और DLS के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।भारत की खराब शुरुआत178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। शेफाली वर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना भी 17 गेदों पर 29 रन बनाकर नताली शाइवर की गेंद पर कैच थमा बैठीं।कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 1 रन बनाकर आउट हो गईं। हरलीन 24 गेंद पर 17 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। बारिश की वजह से मैच को 8.4 ओवर में रोक दिया गया। उस समय तक भारतीय टीम 3 विकेट पर 54 रन ही बना पाई थी।इंग्लैंड की ओर से नताली शाइवर और जोन्स की शानदार पारीटीम की ओर से नताली शाइवर और एमी जोन्स ने आतिशी पारी खेली। शाइवर ने 27 गेंदों पर 55 रन, तो जोन्स ने 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।


Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 06:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...